Kal Ka Mausam: झारखंड में कमजोर हुआ मानसून, जमशेदपुर से गुजर रहा ट्रफ, इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Kal Ka Mausam: झारखंड में पिछले 2 दिन से मानसून कमजोर रहा. फिर भी कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. आने वाले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 24 जुलाई को झारखंड के 11 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात होने की भी संभावना है. आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा, आज ही जान लें.

By Mithilesh Jha | July 23, 2025 4:03 PM

Kal Ka Mausam: झारखंड में मानसून अभी कमजोर पड़ गया है. मानसून ट्रफ फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, वाराणसी, जमशेदपुर, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. अगर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बंगाल की खाड़ी पर दिख रहा है. अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने की संभावना है. इसके असर से एक नया लो प्रेशर एरिया बनेगा. 24 जुलाई को इसकी वजह से झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है.

30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य में कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

Kal Ka Mausam: इन जिलों में भारी बारिश के आसार

  1. दुमका
  2. देवघर
  3. जामताड़ा
  4. धनबाद
  5. बोकारो
  6. रामगढ़
  7. रांची,
  8. खूंटी
  9. सरायकेला-खरसावां
  10. पूर्वी सिंहभूम
  11. पश्चिमी सिंहभूम

2 दिन में कमजोर पड़ा झारखंड में मानसून

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 2 दिन से झारखंड में मानसून कमजोर रहा. हालांकि, राज्य में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 44 मिलीमीटर वर्षा हजारीबाग के इचाक में हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना

मौसम केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों में झारखंड के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रह सकता है. राज्य के प्रमुख ऑटोमेटेड वेदर स्टेशनों (AWS) की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की गतिविधि में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा.

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट.

सामान्य गर्मी और आर्द्रता का करना पड़ेगा सामना

फिलहाल लोगों को सामान्य गर्मी और आर्द्र्रता का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश से राहत मिल सकती है. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान सरायकेला (AWS) में 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार (AWS) में 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम

Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

भानु प्रताप शाही की पार्टी समेत झारखंड के 5 राजनीतिक दलों की मान्यता खतरे में, जानिए वजह

कड़िया मुंडा से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने भी जाना हालचाल