झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पहुंचे रांची, यहां दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Justice Tarlok Singh Chauhan: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज 11:55 बजे इंडिगो विमान से रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. हाईकोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. इसके बाद वे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 23 जुलाई को वे झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.
Justice Tarlok Singh Chauhan: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार को इंडिगो विमान से 11:55 बजे रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. हाईकोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. इसके बाद वे होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हुए. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बुधवार को लेंगे शपथ
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई की सुबह 10 बजे राजभवन में झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार रांची पहुंचने लगे हैं.
झारखंड बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने दी बधाई
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को बधाई दी है. उन्होंने आशा जताई है कि जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के कार्यकाल में झारखंड की न्यायपालिका और सुदृढ़ होगी और लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड का छोटा वृंदावन: रहस्यमयी शिवलिंग और राधा कुंज के लिए प्रसिद्ध है यह धाम, दूर-दराज से आते हैं श्रद्धालु
नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को जानिए
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की है. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर उन्होंने दाखिला लिया था. हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर 2014 में उन्हें पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: बिहार के दो युवकों को देसी कट्टे के साथ रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, प्रेमिका से मिलने के पहले झारखंड पुलिस ने दबोचा
