Jharkhand News: जल्दी करें! JSSC ने फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का दिया अंतिम मौका, ये है आखिरी तारीख

जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा के लिए फोटो व साइन अपलोड करने के लिए अंतिम मौका दिया है. 12 जुलाई से 18 जुलाई की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में 21 अगस्त को ली जायेगी.

By Prabhat Khabar | July 12, 2022 9:00 AM

रांची : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 5342 अभ्यर्थियों को फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से वैसे अभ्यर्थियों की तस्वीर व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 12 जुलाई से 18 जुलाई की मध्य रात्रि तक आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

आयोग ने स्पष्ट किया है कि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड किये बगैर आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है. इसके अभाव में आयोग की ओर से संबंधित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थितता पुनर्बहाल नहीं की जायेगी. इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे. इसके बाद किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा.

पूर्व में 5342 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया था. इसमें से 45 वैसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के बाद संशोधन के क्रम में अपना फोटो व हस्ताक्षर हटा लिया था. इस कारण सभी का आवेदन आयोग की ओर से एक जुलाई को रद्द कर दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में 21 अगस्त को ली जायेगी. परीक्षा अोएमआर आधारित होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहू विकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की रहेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version