Sports : जेएससीए को आज मिलेगा नया बॉस

अध्यक्ष पद के लिए अजय नाथ शाहदेव और एसके बेहरा आमने-सामने

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2025 12:45 AM

-अध्यक्ष पद के लिए अजय नाथ शाहदेव और एसके बेहरा आमने-सामने

-15 सीटों के लिए मैदान में 30 उम्मीदवार

-सुबह 8.30 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा मतदान

-दोपहर 2.00 बजे से वोटों की गिनती और शाम 4.00 बजे तक परिणाम घोषित होंगे

खेल संवाददाता, रांची

रविवार को होनेवाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के चुनाव में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अमिताभ चौधरी के निधन के बाद जेएससीए का पहला चुनाव होने जा रहा है. इस हाई प्रोफाइल चुनाव में अध्यक्ष पद की दौड़ में एक ओर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय नाथ शाहदेव हैं, वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति एसके बेहरा ने मैदान में उतर कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. कुल 15 पदों के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके अलावा अजय नाथ शाहदेव की टीम से संजय पांडे उपाध्यक्ष, पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी सचिव, शाहबाज नदीम सह सचिव और अमिताभ घोष कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, एसके बेहरा गुट की ओर से नंदू पटेल उपाध्यक्ष, पिच क्यूरेटर एसबी सिंह सचिव, राजकुमार शर्मा सह सचिव और सौम्या सेन कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं.

वोटिंग के लिए सात बूथ बनाये गये

मतदान के लिए स्टेडियम परिसर के नॉर्थ गेट के पास सात बूथ बनाये गये हैं, जिसमें जेएससीए के 718 वोटर मतदान करेंगे. वोटिंग सुबह 8.30 बजे शुरू हो जायेगी. सुबह 8.30 से 9.00 बजे तक चुनाव में खड़े उम्मीदवार मतदान करेंगे. इसके बाद 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बाकी सदस्य वोटिंग करेंगे. दोपहर 2.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए भी सात टेबल लगाये गये हैं. शाम 3.30 से 4.00 बजे तक परिणाम घोषित किये जायेंगे.

65 नये सदस्य बनाये जाने की बात गलत

चुनाव से एक दिन पहले शनिवार को जेएससीए ने पत्र जारी कर 65 नये सदस्य बनाये जाने की बातों काे गलत बताया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि कुछ गलत लोगों द्वारा यह भ्रामक खबर फैलायी जा रही है कि रविवार को होनेवाले चुनाव से पहले होनेवाली एजीएम में वर्तमान कमेटी 65 नये सदस्य बनायेगी, जो पूरी तरह गलत और भ्रामक है.

अजय नाथ शाहदेव गुट

अध्यक्ष : अजय नाथ शाहदेव

उपाध्यक्ष : संजय पांडे

सचिव : सौरभ तिवारी, सह सचिव : शाहबाज नदीम

कोषाध्यक्ष : अमिताभ घोष

कमेटी मेंबर : संजय जैन, रमेश कुमार, मिहिर प्रीतेश तोपनो, परवेज खान और रत्नेश कुमार सिंह

जिला कमेटी मेंबर : वीरेंद्र पाठक, श्रीराम पुरी, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार बिस्वास

स्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : उमा महेश्वर राव

एसके बेहरा गुट

अध्यक्ष : एसके बेहराउपाध्यक्ष : नंदू पटेलसचिव : एसबी सिंह, सह सचिव : राजकुमार शर्माकोषाध्यक्ष : सौम्या सेनकमेटी मेंबर : श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरबारी हेंब्रम और मो उज्जैर

जिला कमेटी मेंबर : आलोक कुमार रॉय, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, प्रवीर कुमार सिंहस्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : शुभम कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है