JPSC डिप्टी कलक्टर नियुक्ति के लिए 15 साल पहले ली गयी थी परीक्षा, लेकिन आज तक जारी नहीं हो सका रिजल्ट

झारखंड में साल 2005 में जेपीएससी द्वारा डिप्टी कलक्टर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी लेकिन 15 साल बाद आज भी जारी नहीं हो सका. दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल 24 दिसंबर 2020 को लिखित परीक्षा का संशोधित मॉडल उत्तर पत्र जारी कर दिया गया लेकिन लेकिन फाइनल रिजल्ट अब तक लंबित है.

By Prabhat Khabar | September 25, 2021 10:46 AM

JPSC Exam News रांची : जेपीएससी द्वारा डिप्टी कलक्टर की नियुक्ति के लिए वर्ष 2005 से आरंभ नियुक्ति प्रक्रिया का रिजल्ट लगभग 15 साल बीत जाने के बाद भी जारी नहीं किया जा सका है. वहीं 24 दिसंबर 2020 को आयोग ने लिखित परीक्षा का संशोधित मॉडल उत्तर पत्र जारी किया है, लेकिन फाइनल रिजल्ट अब तक लंबित है.

रिजल्ट की आस में कई लोगों के सेवानिवृत्त हो जाने की आशंका है, जबकि कई की नौकरी कुछ वर्ष ही बची हुई है. जेपीएससी ने अप्रैल 2005 में प्रथम सीमित (लिमिटेड) उपसमाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) के 50 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था. आवेदन के बाद 23 अप्रैल 2006 को रांची के 14 केंद्रों में परीक्षा ली गयी.

परीक्षा में लगभग आठ हजार उम्मीदवार शामिल भी हुए, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी के कारण तत्कालीन राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने निगरानी से जांच करायी. मामला उच्च न्यायालय में भी गया. न्यायालय ने निर्णय लेने का अधिकार राज्यपाल के पास छोड़ दिया. निगरानी से मिली रिपोर्ट में गड़बड़ी के आधार पर राज्यपाल ने परीक्षा होने के छह साल बाद 12 जून 2013 को परीक्षा ही रद्द कर दी. पुन: सरकार ने आयोग को परीक्षा लेने के लिए कहा. आयोग ने 29 अप्रैल 2017 को परीक्षा लेने का निर्णय लिया, लेकिन परीक्षा नहीं ली गयी. बाद में आयोग ने तीन जनवरी 2020 को परीक्षा आयोजित की.

इसके आधार पर 10 जनवरी को मॉडल उत्तर जारी किया, लेकिन इसमें अनियमितता की शिकायत के बाद आयोग ने 24 दिसंबर 2020 को संशोधित मॉडल उत्तर पत्र जारी किया. इसके बावजूद लगभग 10 माह बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. इस परीक्षा में झारखंड सरकार या अन्य सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक शामिल हुए हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version