जोहार झारखंड की टीम बनी विजेता
न्यू युवा संघ टेरो चटकपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच महुगांव मैदान में खेला गया
बेड़ो.
न्यू युवा संघ टेरो चटकपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच महुगांव मैदान में खेला गया. मैच में जोहार झारखंड व जय मसीह गिरिजा टोली के खिलाड़ियों ने कोई भी मैदानी गोल नहीं कर सके. निर्धारित समय के समाप्त होने पर रेफरी ने पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से निर्णय कराया. जिसमें जोहार झारखंड की टीम 1-0 गोल से विजयी रही. अतिथि विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह ने मैच के विजेता टीम जोहार झारखंड, उपविजेता जय मसीह गिरिजा टोली लोयो व तृतीय स्थान पर रहनेवाली बाजारटांड़ मुरतो की टीम को प्राइज मनी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. श्री सिंह ने कहा कि हमारे गांवों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है इन खिलाड़ियों को उचित माहौल व खेल सामग्री उपलब्ध कराना. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर मांगा पहन, महेश्वर गोप, आदित्य गोप, अमेरिका उरांव, शशि पाठक, दीपक गोप, बजरंग गोप व डॉ रुद्रा उपस्थित थे. वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में न्यु युवा संघ के अध्यक्ष अमन टोप्पो, सचिन फूलदेव उरांव, कोषाध्यक्ष दीपू गोप व सदस्यों ने सहयोग किया.बेड़ो, विजेता टीम को पुरस्कार देते अतिथि व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
