Ranchi news : कोयलाकर्मियों के आश्रितों को नौकरी देने के लिए बनेगा एसओपी

पुरानी व्यवस्था से हो रही है परेशानी. एसओपी को नया रूप देने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है.

By RAJIV KUMAR | August 20, 2025 6:16 PM

रांची.

कोल इंडिया में आश्रितों (9:3:0) को नौकरी देने के लिए नया स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) बनाया जायेगा. वर्तमान व्यवस्था से आश्रितों को परेशानी हो रही है. इस पर कोल इंडिया के कई फोरम में आवाज उठ रही थी. इसके बाद दो साल पहले बनाये गये एसओपी को नया रूप देने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें मजदूर यूनियन की भागीदारी तय की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष एसइसीएल के निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास होंगे. सदस्य में अधिकारियों की ओर से इसीएल के निदेशक एचआर गुंजन कुमार सिन्हा व महिला प्रतिनिधि रितिका श्रीवास्तव होंगे. मजदूर यूनियनों में बीएमएस से संजय कुमार चौधरी, एचएमएस से शिव कुमार यादव, एटक से लखन लाल महतो तथा सीटू से आरपी सिंह को रखा गया है. कमेटी के समन्वयक कोल इंडिया के जीएम एचआर गौतम बनर्जी होंगे. कमेटी 45 दिनों के अंदर पुरानी कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी. इसमें जरूरी संशोधन की अनुशंसा करेगी.

पहले नोटरी के शपथ से चल जाता था काम

पहले आश्रितों को नौकरी के लिए नोटरी के शपथ से ही काम चल जाता था. इसमें सभी परिवार के लोगों की सूची रहती थी. नयी व्यवस्था में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट से शपथ पत्र देने का प्रावधान है. इसमें परेशानी होती है. दंडाधिकारी जल्दी शपथ पत्र नहीं देते हैं. इसकी शिकायत यूनियन के प्रतिनिधियों ने कई बार कोल इंडिया के उच्च स्तरीय फोरम में की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है