घाटशिला के उपचुनाव में जीत पर झामुमो ने मनाया जश्न

घाटशिला उपचुनाव में जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खलारी स्टेशन बैंक मोड़ के पास जश्न मनाया.

By DINESH PANDEY | November 15, 2025 7:36 PM

खलारी. घाटशिला विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खलारी स्टेशन बैंक मोड़ के पास जश्न मनाया. इस मौके पर खलारी के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की और लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला के पूर्व उपाध्यक्ष नंदू कुमार मेहता, अनिल पासवान कलाम रिजवी, सुनील यादव, चितरंजन सिंह, शंभू दास, हरिप्रसाद गुप्ता, अजीत चौहान, राहुल गंझू, टाइगर गंझू, राजू राम, अवधेश पासवान, इस्लाम अंसारी, मनोज ठाकुर, किशोर ठाकुर, सिवानी यादव, चंदा देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है