पांच को पदयात्रा कर राजभवन पहुंचेंगे जेएलकेएम कार्यकर्ता

बचरा बस्ती फुटबॉल मैदान में जेएलकेएम कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को कृष्णा यादव की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | May 29, 2025 9:17 PM

पिपरवार.

बचरा बस्ती फुटबॉल मैदान में जेएलकेएम कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को कृष्णा यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच जून को राजभवन के समक्ष रांची में प्रस्तावित धरना पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से पांच जून को पिपरवार से पदयात्रा करते हुए राजभवन पहुंचने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार पार्टी सर्वे सेटलमेंट के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति बनाने, विस्थापित नीति पर पुनर्विचार करने, राज्य के सी और डी ग्रेड की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने व जाति आधारित जनगणना की मांग शामिल है. संचालन विजय महतो ने किया. मौके पर श्रवण महतो, जितेंद्र राम, दीपक महतो, विजय कुमार महतो, तपेश्वर गंझू, महेंद्र गंझू, राकेश कुमार महतो, अमर महतो, टिकेश्वर महतो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है