Ranchi news : झासा ने बुढ़मू के चैनगढ़ा में हेल्थ कैंप लगा 800 लोगों की जांच की
पीवीटीजी ग्रुप के लोगों सहित अन्य का ब्लड सैंपल लेकर सिकल सेल एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, शुगर आदि की जांच की गयी.
रांची. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) रांची सहित सभी जिले के एक गांव को गोद लेकर वहां नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेगा. इसी कड़ी में रविवार काे बुढ़मू पंचायत के चैनगढ़ा गांव में मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया. कैंप में करीब 800 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. उन्हें दवा भी दी गयी. शिविर में फिजिशियन, सर्जन, इएनटी, आई, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि ने लोगों को मरामर्श दिया. इस मौके पर पीवीटीजी ग्रुप के लोगों सहित अन्य का ब्लड सैंपल लेकर सिकल सेल एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, शुगर आदि की जांच की गयी. जिन मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता हुई, उन्हें सीएचसी बुढ़मू और रांची सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिविर को सफल बनाने में चैनगढ़ा की मुखिया देवंती देवी, बुढमू पंचायत प्रमुख व उपप्रमुख के अलावा डॉ स्टीफन खेस्स, डॉ तारीक अनवर, सीएचसी बुढमू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा आदि का सहयोग रहा.
झासा ने चैनगढ़ा गांव को गोद लिया
ज्ञात हो कि झासा ने चैनगढ़ा गांव को गोद लिया है. झासा के राज्य अध्यक्ष डाॅ बिमलेश सिंह ने बताया कि जिस गांव को गोद लिया गया है, वहां मोबाइल यूनिट लगायी जायेगी और सामान्य बीमारियों की जांच की सुविधा होगी, जिसकी रिपोर्ट उसी दिन दी जायेगी.
मेगा कैंप में शामिल चिकित्सक
शिविर में डॉ सुजीत कश्यप, डॉ विकास गुप्ता, डॉ रवि राज, डॉ प्रीतीश प्रणोय, डॉ अंशु टोप्पो, डॉ शिल्पा तिग्गा, डॉ मृत्युंजय सिंह आदि ने परामर्श दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
