Jharkhand Weather Today: रांची सहित 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 29, 2025 5:35 AM

Jharkhand Weather Today: मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. जिन जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उसमें रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिला शामिल हैं.

30-31 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 30 जुलाई को भी देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 31 जुलाई और एक अगस्त को भी कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चल सकती है. बीच में एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है.

पूर्वी टुंडी में हुई सबसे अधिक 82 मिमी बारिश

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 82 मिमी धनबाद के पूर्वी टुंडी में रिकॉर्ड की गयी है. सोमवार को रांची में 11 मिमी, देवघर में 14 मिमी, मेदिनीनगर में 3 मिमी और बोकारो में 7 मिमी बारिश हुई है. रांची में 3 अगस्त को मेघ गर्जन के साथ सामान्यत: बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में अब तक 53 फीसदी अधिक बरसा मानसून

झारखंड में एक जून से अब तक 732.7 मिमी बारिश हो गयी है. यानी राज्य में अब तक सामान्य से 53 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. रांची में अब तक 965.7 मिमी और पूर्वी सिंहभूम में 1139.7 मिमी बारिश हो गयी है.

पूर्वी सिंहभूम और रांची में सबसे ज्यादा वर्षा

इस मानसून सीजन में पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे ज्यादा 1274 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जबकि राजधानी रांची में 1033.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पश्चिमी सिंहभूम में 916.6 मिलीमीटर, डालटनगंज में 867 मिलीमीटर और बोकारो थर्मल में 781.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इन सभी जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

9 छात्राओं को देर से स्कूल आने की क्लास टीचर ने दी ऐसी सजा, 4 अस्पताल में भर्ती

झारखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- 14 अगस्त तक JSSC की सभी कैटेगरी का रिजल्ट जारी करें

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला धनबाद से गिरफ्तार

दुमका की बबीता पहाड़िया ने लिखी संघर्ष और उम्मीद की नयी दास्तान, JPSC में मिली 337वीं रैंक