Jharkhand Weather: झारखंड के 3 जिलों में 3 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Today: झारखंड में अगले तीन घंटे में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. आईएमडी ने जिन तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा शामिल है.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2025 4:14 PM

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. तीखी धूप के बीच राज्य के तीन जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश होगी. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने देवघर, गिरिडीह और जामताड़ा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

गर्मी और उमस को लेकर भी मौसम विभाग की चेतावनी

झारखंड के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा) को छोड़कर शेष भागों में आज रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्मी और उमस की स्थिति रह सकती है. इस बाबत आईएमडी ने चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश और वज्रपात, हीट वेव का येलो अलर्ट

सोमवार को वज्रपात का अलर्ट, गर्मी और उमस की चेतावनी

झारखंड के दक्षिणी एवं मध्य भागों में 12 मई को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. आंधी-तूफान भी चलने का अनुमान है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस रह सकती है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

तीन दिनों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी


13, 14 और 15 मई को झारखंड में हीट वेव (लू) चलने की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के पूर्वी भागों में हीट वेव चल सकती है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

15 मई से तीन दिनों तक बारिश की संभावना


हीट वेव के कहर के बाद मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. 15 मई से ही मौसम करवट लेगी और राहत की बूंदों से लोगों को सुकून मिलेगा. 17 मई तक गरज के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. रांची और उसके आस-पास के इलाकों में 12 मई, 16 मई और 17 मई को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में है प्रसिद्ध सिद्धपीठ, बेहद रहस्यमय और अनोखी है यहां मां की प्रतिमा