Jharkhand Weather: झारखंड के 4 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की चेतावनी
Jharkhand Weather Today: झारखंड में अगले तीन घंटे के अंदर झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो जाएगा. तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन भी हो सकता है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि चार जिले बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में मौसम में बदलाव दिखेगा. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भारी बारिश हो सकती है.
Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के चार जिलों में तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में 22 जून (रविवार), 24 जून (मंगलवार) और 25 जून (बुधवार) को फिर भारी बारिश से तबाही मच सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
इन जिलों के लिए जारी की गयी है चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के अंदर बारिश से मौसम सुहाना हो जाएगा. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. मेघ गर्जन भी होगा. मौसम विभाग ने वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: एक्शन में झारखंड की पलामू पुलिस, 10 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, शराब तस्कर अरेस्ट
मानसून की धमाकेदार एंट्री से मची तबाही
17 जून को झारखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश से तबाही मच गयी थी. भारी से बहुत भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. नदिया उफान पर थीं. सड़कें जलमग्न हो गयी थीं. इस दौरान वज्रपात का भी कहर बरपा. राज्य में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. 20 जून की दोपहर से लोगों ने राहत की सांस ली. आज राजधानी रांची में मौसम में बदलाव से तापमान में वृद्धि हुई. इससे लोगों को गर्मी महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: नहीं रहे देवघर के सब रजिस्ट्रार मनोज कुमार, हार्ट अटैक से मौत
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक मंच पर दिखे मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा नेता सीपी सिंह, जानिये क्या कहा
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छऊ गुरु तपन पटनायक ने दी अनूठी प्रस्तुति, नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की योगिक मुद्राएं
