Jharkhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, झारखंड में 6 मई तक आंधी-पानी, आज 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Jharkhand Weather Today: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छह मई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आज शनिवार को रांची समेत झारखंड के 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के कई जिलों में छह मई तक आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, वज्रपात और बारिश के संकेत मिले हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिले में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि रांची समेत 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
चार से छह मई के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि शनिवार को झारखंड के 20 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी है. लगातार मौसम में बदलाव से मई माह में मौसम सुहाना हो गया है. सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिर गया है. एक मई को कई जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश और मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग के अनुसार चार, पांच और छह मई को सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम विभाग के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इसका असर झारखंड पर पड़ रहा है.
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस
झारखंड के सभी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. इससे ठंड का अनुभव होने लगा है. खास कर रात में तापमान में और गिरावट आ रही है. शुक्रवार को पलामू के मेदिनीनगर का तापमान सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम है.
शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 31.8 16.0
जमशेदपुर 34.8 18.7
मेदिनीनगर 35.2 19.0
बोकारो 34.2 17.5
चाइबासा 34.0 18.8
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन आज अधिवक्ताओं को देंगे तोहफा, रांची में स्वास्थ्य बीमा योजना का करेंगे शुभारंभ
