Weather News: सावधान! झारखंड के इन जिलों में पारा पहुंचेगा 44 डिग्री सेल्सियस, लू चलने की भी चेतावनी

jharkhand weather news: झाखंड में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचने की संभावना जतायी है. वहीं, कई जिलों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 5:42 PM

Jharkhand Weather News: झारखंड में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. अप्रैल माह में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने लगा है. राज्य के कई जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचने का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है, वहीं राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी भी दी है.

इन जिलों में 44 डिग्री पारा

मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड के कुछ जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही है. इसके तहत पलामू, चतरा और गढ़वा में गर्मी परवान पर रहेगी. इन तीनों जिलों में 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की बात कही है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की है.

14 जिलों में पारा 42 डिग्री के पास पहुंचेगा

वहीं, राज्य के 14 जिलों में हजारीबाग के अलावा कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में पारा 41 से 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा. इसके अलावा राज्य के रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ और बोकारो जिलों में तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है.

Also Read: Weather News: बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों का टाइम हो चेंज, पूर्व CM रघुवर दास ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी

मौसम केंद्र, रांची ने बढ़ती गर्मी के बीच राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की है. इसके तहत राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है. यह स्थिति आगामी 11 अप्रैल तक जारी रहेगा.

पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल

बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. इस दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं लू की स्थिति भी बनी रही. सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस डालटनगंज में दर्ज किया गया, वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस गढ़वा के केवीके में दर्ज किया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version