Jharkhand Weather : हाय रे गर्मी! झारखंड के इस जिले में हाल बेहाल, कई दिनों से पारा 40 पार
Jharkhand Weather : बीते कुछ दिनों में झारखंड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के पार जा चुका है. कई जिलों का तापमान तो थोड़ा सामान्य है, लेकिन कई जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ रही है. तपती हुई गर्मी से परेशान हर कोई अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
Jharkhand Weather : झारखंड में बीते कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. घर से बाहर निकलते ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दोपहर होते ही सूरज मानो आग उगलने लगता है. बीते कुछ दिनों में झारखंड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के पार जा चुका है. कई जिलों का तापमान तो थोड़ा सामान्य है, लेकिन कई जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ रही है. तपती हुई गर्मी से परेशान हर कोई अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
डाल्टनगंज में सबसे अधिक गर्मी
बीते कुछ दिनों से झारखंड के डाल्टनगंज जिले में भयंकर गर्मी पड़ रही है. कई दिनों से यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बीते 3 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो, 13 जून को डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी, 14 जून का 40.2 डिग्री सेसी और 15 जून को 40.5 डिग्री सेसी दर्ज किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज से भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मानसून झारखंड के काफी करीब पहुंच चुका है. इधर आज 16 जून से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गयी है. आगामी 2-3 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश को लेकर कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी दौरान झारखंड में मानसून के प्रवेश करने की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें
Success Story : एक गाय से शुरू हुआ था सफर, आज है अपनी डेयरी ब्रांड, 150 गाय और 2 होटल का व्यवसाय
घर बैठे चाहिए 30,000 रुपये, तो तुरंत करें ये काम, मौका छूटा तो नहीं मिलेगी बड़ी रकम
झारखंड में कब शुरू होगी खुदरा शराब की बिक्री, 1 माह पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति
