Jharkhand Weather: रांची समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश
Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में दोपहर बाद से गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. एक जून से तापमान में वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है.
Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची में दोपहर बाद से आसमान में छाए बादल बरसने लगे. रांची सहित कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र अब भी बने रहने के कारण कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो रही है.
30 से 40 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इसे लेकर पहले ही मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि, एक जून से मौसम बदलने की संभावना है. एक जून से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
31 मई तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में तेज हवा, गरज और वज्रपात के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में 31 मई तक रहने की संभावना है. 1 जून को भी उत्तर-पश्चिमी इलाकों को छोड़कर अन्य अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें
Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार
