Jharkhand Weather: रांची में हुई झमाझम बारिश, आज कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

Jharkhand Weather: रांची में आज गुरुवार की सुबह कई कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज कोल्हान समेत कई जगहों पर भारी बारिश के असार हैं.

By Dipali Kumari | September 25, 2025 8:05 AM

Jharkhand Weather: राजधानी रांची में आज गुरुवार की सुबह कई इलाकों में गर्जन के साथ जोरदार बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. मौसम विभाग के अनुसार आज कोल्हान समेत कई जगहों पर भारी बारिश के असार हैं. वहीं रांची समेत अन्य इलाकों में दोपहर बाद वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ की ओर खिसका मॉनसून टर्फ

पिछले तीन दिनों से गहराया मॉनसून टर्फ कल बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की दिशा में खिसक गया, जिससे झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ गया. इसके कारण कल राज्य के कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है, जिसकी दिशा दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश की ओर है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस सिस्टम की नमी का असर झारखंड पर भी पड़ेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कल मांडर में हुई सबसे अधिक बारिश

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक राज्य के कई इलाकों में दोपहर बाद और शाम में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कल बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मांडर (रांची) में 140.2 मिमी हुई, जबकि कांके में 50.4 मिमी बारिश हुई.