Jharkhand Weather: दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Weather: झारखंड में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. 24 और 25 सितंबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. राज्यभर में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 24 और 25 सितंबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसके मद्देनजर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 24 और 25 सितंबर दोनों ही दिन को राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं 26 सितंबर को पूरे राज्य में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
24 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 25 सितंबर को खूंटी, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में जोरदार बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं, 25 सितंबर के आसपास एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बनने की आशंका है. बारिश का सबसे ज्यादा असर कोल्हान क्षेत्र में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें
Good News: आज से सस्ता हुआ दूध, घी पनीर और बटर, यहां देखिए नयी कीमत
