छठ पर बारिश का साया! खरना के दिन झारखंड के 17 जिलों में बरसेगा बदरा
Jharkhand Weather Forecast: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव के कारण झारखंड के अधिकांश जिलों में रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. छठ महापर्व के दिन खरना पूजा पर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची: दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव की वजह से झारखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है और इसी दिन छठ महापर्व का खरना है.
उत्तर-पूर्वी जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड के उत्तर-पूर्व के सात जिलों को छोड़ बाकी 17 जिलों में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. फिलहाल यह दबाव पोर्ट ब्लेयर से लगभग 440 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है और पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है.
Also Read: कैसे शुरू हुई थी हजारीबाग के बड़कागांव में छठ पूजा मनाने की परंपरा? 1680 में इस राजा ने की थी शुरुआत
चक्रवाती तूफान में बदल सकता है सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में आने वाला निम्न दबाव क्षेत्र रविवार तक गहरे दबाव में तब्दील हो सकता है. इससे 27 अक्टूबर की सुबह तक यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. यह चक्रवात 28 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश तट (मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच) से गुजर सकता है.
राजधानी में सुबह छाया था घना बादल
शनिवार को राजधानी रांची में सुबह के समय आसमान पर घने बादल छाए रहे. हालांकि दिन चढ़ने के साथ लोगों ने हल्की गर्मी महसूस की. वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी दिन के दौरान उमस और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला.
तापमान में उतार-चढ़ाव
पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड का सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 34.4 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान लातेहार में 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रांची में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, जमशेदपुर और डालटेनगंज में 33.6 डिग्री, बोकारो में 33.1 डिग्री तथा चाईबासा में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Also Read: गोमो में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचा यात्री, रेलवे ने शुरू की जांच
