Jharkhand Weather Forecast: बारिश के लिए तरसता झारखंड, 96 दिनों से नहीं बरसे बादल

झारखंड में लगातार बारिश नहीं होने का असर मौसम पर दिख रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चला गया है. 96 दिनों से एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar | March 1, 2023 7:49 AM

रांची, मनोज सिंह : झारखंड में 96 दिनों से एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है. इससे पहले 26 नवंबर को बारिश हुई थी. यह राज्य का अब तक का सबसे लंबा ड्राइ सीजन है. लगातार बारिश नहीं होने का असर मौसम पर दिख रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर चला गया है. बारिश नहीं होने का असर खेती-बारी पर भी दिख रहा है.

इस वर्ष रबी के सीजन में एक बूंद बारिश नहीं हुई. इसका असर उत्पादन पर भी दिखेगा. मौसम केंद्र के अनुसार, छह मार्च तक बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 से 34 तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा.

इससे पहले 2016-17 में हुआ था सबसे लंबा गैप

मौसम केंद्र के अनुसार, इससे पहले 2016-17 में बारिश का लंबा अंतराल रहा था. इस वर्ष एक नवंबर से एक जनवरी तक बारिश नहीं हुई थी. यह करीब 62 दिनों का गैप था. पिछले साल भी 28 दिसंबर से 23 फरवरी तक बारिश नहीं हुई थी. यह करीब 58 दिनों का गैप था. ऐसा सामान्य तौर पर नहीं होता है. झारखंड में महीने में एक बार बारिश जरूर हो जाती है.

वर्ष – जब बारिश नहीं हुई

  • 2016-17 – 62 दिन (एक नवंबर से एक जनवरी)

  • 2017-18 – 52 दिन (19 दिसंबर से आठ फरवरी)

  • 2018-19 – 33 दिन (20 दिसंबर से 23 जनवरी)

  • 2019-20 – 39 दिन (11 नवंबर से 13 दिसंबर)

  • 2020-21 – 33 दिन (17 दिसंबर से 25 जनवरी)

  • 2021-22 – 58 दिन ( 28 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी)

  • 2022-23 – 96 दिन (26 नवंबर से 28 फरवरी)

Also Read: Jharkhand: इंजीनियर बीरेंद्र राम की डायरी ने राम पुकार को फंसाया, ED को अब डायरी में लिखे ‘साहब’ की तलाश

Next Article

Exit mobile version