Jharkhand Weather: झारखंड में कब तक होगी बारिश ? आज 60 किमी की रफ्तार से चल सकती है हवा

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 40 मिमी बारिश खूंटी जिले के अड़की प्रखंड में दर्ज की गयी है. सिमडेगा और चाईबासा जिले के कई हिस्सों में भी अच्छी बारिश की सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 19 मार्च को कई स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2024 9:51 AM

रांची : बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोन बना हुआ है. झारखंड के हिस्से से एक टर्फ भी आंध्र प्रदेश की ओर जा रहा है. झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में रविवार से ही इसका असर दिख रहा है. 19 मार्च को इसका सबसे व्यापक असर दिख सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. ओलावृष्टि और गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के चार जिलों- पूर्वी व प सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा को छोड़ शेष सभी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

इधर, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 40 मिमी बारिश खूंटी जिले के अड़की प्रखंड में दर्ज की गयी है. सिमडेगा और चाईबासा जिले के कई हिस्सों में भी अच्छी बारिश की सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 19 मार्च को कई स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हवाएं चल सकती हैं. 20 मार्च को पश्चिमी और मध्य हिस्से में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 21 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 22 मार्च से मौसम शुष्क होने का अनुमान है. श्री आनंद के अनुसार, ओलावृष्टि, गर्जन और वज्रपात से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. ऐसे समय में लोगों को संयमित रहने की जरूरत है. तेज हवा के समय सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए. किसानों को फसलों को बचाने के उपाय करने चाहिए.

राजधानी में हुई 15 मिमी बारिश, कई जगह पेड़ गिरे


सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. यहां सुबह से ही बादल छाये हुए थे. दोपहर होते-होते काले बादल छा गये. शाम 4:00 बजे से राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गयी. सामान्य से तेज गति से हवाएं भी चलीं. देर रात तक राजधानी और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. इधर तेज हवा से कई जगह पेड़ भी गिरे. शहर की सड़कों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version