झारखंड में दिखेगा चक्रवात का असर, कल से ही दिखेगा प्रभाव, 31 अक्टूबर तक इन जिलों में बारिश के आसार
Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण 28 अक्टूबर को चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना है. झारखंड में 28 से 31 अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है. मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.
Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना है. हालांकि इसका असर 27 अक्टूबर से ही झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 28 से 31 अक्टूबर के बीच राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 26 अक्टूबर, 2025 को दी.
झारखंड में अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों में झारखंड में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, उसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों के दौरान कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है.
कहीं कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना
राज्य में 28 से 31 अक्टूबर के बीच कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर तेज हवा भी चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है.
27 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने 27 अक्टूबर को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 28 अक्टूबर को सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी और गुमला जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
29 से 31 अक्टूबर तक किन किन जिलों में होगी बारिश
29 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. 30 अक्टूबर को गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और लातेहार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 31 अक्टूबर को गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान सतर्क रहें और जरूरी सावधानियां बरतें.
Also Read: तालाब में समा गईं दो जिंदगियां, हजारीबाग में छठ की तैयारी कर रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
