सावधान! 15 नवंबर तक झारखंड में शीतलहर की चेतावनी, सात जिलों के लिए येलो अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने गुमला, पलामू सहित सात जिलों में 15 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. कई जगह तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है.
Jharkhand Weather Forecast, रांची : पहाड़ों की हवा और उत्तरी शीत प्रवाह के असर से झारखंड में ठंड ने अचानक अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. मौसम विभाग केंद्र रांची ने राज्य के सात जिलों के लिए 15 नवंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इस संबंध में बुधवार को जारी बुलेटिन में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
इन जिलों में बढ़ी ठंड की मार
गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, इन इलाकों में रात का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की आशंका है.
Also Read: आदिवासियों के योगदान को दबाने की हुई साजिश, चंपाई सोरेन का कांग्रेस पर हमला
गिर रहा तापमान, गुमला सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों में कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है. रांची में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री कम है. गुमला जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. खूंटी में 8.1 डिग्री, जबकि लोहरदगा में 9.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. वहीं जमशेदपुर, डाल्टनगंज और चाईबासा में भी तापमान में गिरावट जारी है.
सुबह कोहरे से दिखेगी मुश्किलें
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सड़क पर दृश्यता कम हो सकती है. ऐसे में वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
