Jharkhand Weather : आसमान में छाए काले बादल, रांची समेत इन जगहों पर होने वाली है भारी बारिश

Jharkhand Weather : राजधानी रांची में थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने वाली है. आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश होने वाली है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

By Dipali Kumari | June 23, 2025 1:27 PM

Jharkhand Weather : राजधानी रांची में थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने वाली है. आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश होने वाली है. इस दौरान पूरे राज्य में तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग के अनुसार 24 जून के बाद राज्यभर में भारी से भारी बारिश होगी. 24 जून से 27 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की संभवना है. कल 22 जून को हुई भारी बारिश से रांची में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी. कुछ ही घंटों की बारिश में कई नदियां उफान पर आ गयी.

इसे भी पढ़ें

Crime News: कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव ने ली हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी, व्यवसायियों को दी खुली धमकी

Hazaribagh News: चैन की नींद सो रहे थे पति-पत्नी, अचानक गिरा घर का छत, दबकर दंपति की मौत

Shravani Mela: बाबा मंदिर में पट बंद होने और खुलने का समय तय नहीं, घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर भक्त