झारखंड में कुछ ही देर में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में चिलचिलाती धूप के बीच कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. पश्चिमी सिंहभूम समेत तीन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को आगाह किया है कि खराब मौसम रहने पर सावधान रहें. बारिश के दौरान भूलकर भी पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें.

By Guru Swarup Mishra | April 8, 2025 2:50 PM

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में कुछ ही देर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. गढ़वा समेत तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार और गढ़वा जिले में कुछ ही देर में मौसम में बदलाव दिखेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम रहने पर सतर्क रहें. बारिश के दौरान भूलकर भी पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें.

तीन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका


झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ ही देर में बदलनेवाला है. गढ़वा, लातेहार और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

पलामू में भी कुछ ही देर में बारिश

मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार पलामू जिले में अगले एक से तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

12 अप्रैल तक बारिश की संभावना


झारखंड में 12 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.

झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से झारखंड में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सारथी योजना : रांची के रातू में प्लेसमेंट मेगा ड्राइव का आयोजन, 72 का हुआ चयन