Jharkhand Weather: झारखंड के इन 7 जिलों में 2 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के 7 जिलों में अगले 2 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि धनबाद, दुमका, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़, गुमला और लातेहार जिले में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदल जाएगा और बारिश की संभावना है.

By Guru Swarup Mishra | April 30, 2025 6:58 PM

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड के सात जिलों में कुछ ही घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गयी है, उनमें झारखंड के पाकुड़, गुमला, लातेहार, धनबाद, दुमका, जामताड़ा और लोहरदगा जिला शामिल है.

मौसम पूर्वानुमान

हफ्तेभर बारिश की संभावना

मौसम वि‍भाग के पूर्वानुमान की मानें तो छह मई तक झारखंड में बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आईएमडी ने चार मई तक के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली हुई महंगी, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपए

गुरुवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी


1 मई यानी मजदूर दिवस (labor day 2025) पर झारखंड में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. राज्य के मध्य एवं दक्षिण भागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: My 11 Circle: झारखंड के एक ड्राइवर की चमकी किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति, जीत लिए 1.55 करोड़ और थार

ये भी पढ़ें: Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारियों सावधान! कट जाएगा नाम, चुटकी में घर बैठे आज ही खुद ऐसे कर लें e-KYC

ये भी पढ़ें: झारखंड में धनबाद ACB का बड़ा एक्शन, बोकारो में रिश्वत लेते अकाउंटेंट रंगेहाथ अरेस्ट