Jharkhand News: झारखंड में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए फरवरी से लिया जाएगा आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

झारखंड में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए फरवरी से आवेदन ली जाएगी. शिक्षा विभाग जल्द ही इसे लेकर दिशा निर्देश जारी करेगा. स्थानांतरण की प्रक्रिया अगले वर्ष जून में पूरी होगी.

By Sameer Oraon | June 26, 2022 9:27 AM

Jharkhand Teacher Transfer Posting रांची : राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए फरवरी से आवेदन लेने की तैयारी है. इससे पूर्व स्थानांतरण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जायेगी. शिक्षक स्थानांतरण नियमावली-2019 में संशोधन के बाद अब शिक्षा विभाग स्थानांतरण को लेकर निर्देश जारी करेगा.

शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया जून-जुलाई में पूरी होगी. शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण की प्रक्रिया अगले वर्ष जून में पूरी होगी. सामान्य स्थानांतरण जिला स्थापना समिति के निर्णय के बाद पूरी होगी. वहीं अंतर जिला स्थानांतरण के संबंध में जिलों को द्वारा किये गये अनुशंसा पर जून-जुलाई में निर्णय लिया जायेगा.

इसके पूर्व अप्रैल में विद्यालयवार रिक्त पद के अनुसार प्राथमिकता लिस्ट जारी किया जायेगा. स्थानांतरण के लिए जारी नाम पर आपत्ति मांगी जायेगी.

पहले जोन तय होगा

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पहले जोन का निर्धारण किया जायेगा. जुलाई में विद्यालयों में शिक्षकों के स्वीकृत पद, कार्यरत शिक्षक, छात्र, शिक्षक अनुपात का विवरण जारी होगा. जोन निर्धारण के बाद स्कूल व शिक्षकों की जोन का लिस्ट जारी किया जायेगा. पहले शिक्षक का पदस्थापन छात्र शिक्षक अनुपात में होगा.

नियमावली के अनुरूप शिक्षकों को अलग-अलग जोन में पदस्थापित किया जायेगा. शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. अंतर जिला स्थानांतरण के लिए तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक आवेदन जमा कर सकेंगे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version