ग्रामीण विकास मंत्री की मनरेगाकर्मियों से अपील, जनहित में नहीं जाएं हड़ताल पर

रांची : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने मनरेगाकर्मियों (MGNREGA workers) से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. वैश्विक महामारी कोविड-19 (covid-19) को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी मनरेगाकर्मियों से कहा है कि वे मनरेगा के कार्यों में सहयोग करें. उनके हड़ताल पर जाने से न सिर्फ काम प्रभावित होगा, बल्कि प्रवासी मजदूरों (migrant laborers) के साथ-साथ झारखंड के मजदूर भी प्रभावित होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 5:04 PM

रांची : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने मनरेगाकर्मियों (MGNREGA workers) से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. वैश्विक महामारी कोविड-19 (covid-19) को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी मनरेगाकर्मियों से कहा है कि वे मनरेगा के कार्यों में सहयोग करें. उनके हड़ताल पर जाने से न सिर्फ काम प्रभावित होगा, बल्कि प्रवासी मजदूरों (migrant laborers) के साथ-साथ झारखंड के मजदूर भी प्रभावित होंगे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : धनबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से आरपीएफ जवान की मौत, लातेहार में कोविड केयर सेंटर से हत्या का आरोपी फरार

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य जो अभी पिक पर है, वह भी धूरा हो जायेगा, जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना और लाभुकों को काफी नुकसान होगा. ऐसे समय में उनका हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर विचार करने के लिए सरकार न सिर्फ गंभीर है बल्कि संवेदनशील भी है.

Also Read: कोरोना काल में भी सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने की सारी हदें पार : डॉ रामेश्वर उरांव

मनरेगाकर्मियों से मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वह हड़ताल पर जाने की जिद छोड़ दें. सरकार उनके साथ है. उनकी हर जरूरी मांगों पर सरकार विचार करेगी. इस विकट परिस्थिति में धैर्य रखकर जनहित में अपनी भूमिका निभाएं. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी है, इसमें विभागीय सचिव के अलावा वित्त सचिव रहेंगे, जो मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version