Ranchi News : झारखंड प्रार्थना महोत्सव एक मई से

एक से तीन मई तक प्रभात तारा स्कूल, धुर्वा स्थित मैदान में होगा आयोजन

By SUNIL PRASAD | April 27, 2025 12:48 AM

रांची. झारखंड प्रार्थना महोत्सव का आयोजन एक से तीन मई तक धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल के पास स्थित मैदान में होगा. यह आयोजन झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन तथा झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा. महोत्सव में मुख्य वक्ता दिल्ली के अपोस्टल अंकित सजवान होंगे. साथ में उनकी टीम भी रहेगी. महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. आयोजन के मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा ने बताया कि रांची शहर में यह आयोजन लगभग 10 सालों के बाद किया जा रहा है. महोत्सव को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है. इनमें रोहित केरकेट्टा, युसूफ दास, प्रदीप मड़की, माइकल कच्छप, संजीत सोरेन, दीपक लकड़ा, शशि टूटी, कृष्णा महतो, प्रवीत तिर्की, जेवियर भेंगरा, हितेश पन्ना, रंजन बेक तथा संदीप उरांव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है