झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग, हिंदपीढ़ी और टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी बदले

Jharkhand Police Transfer-Posting: झारखंड की राजधानी रांची के 4 पुलिस अधिकारियों का तबदला कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा को सुखदेवनगर का थाना प्रभारी बना दिया गया है. उनकी जगह टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को हिंदपीढ़ी का एसएचओ बनाया गया है.

By Mithilesh Jha | December 2, 2025 8:12 PM

Jharkhand Police Transfer-Posting: झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया. हिंदपीढ़ी और टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी समेत 4 पुलिस पदाधिकारियों का तबदला कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी को सुखदेवनगर का थाना प्रभारी बना दिया गया है, तो टाटीसिल्वे के एसएचओ को हिंदपीढ़ी का थाना प्रभारी बनाया गया है.

Jharkhand Police Transfer-Posting: हंसे उरांव बने टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी

अनगड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक हंसे उरांव को टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस निरीक्षक रवींद्र नाथ सिंह को अनगड़ा अंचल भेज दिया गया है. रांची के एसएसपी ने इन पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया है.

सुनील कुमार कुशवाहा अब सुखदेवनगर के एसएचओ

पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार कुशवाहा अब तक हिंदपढ़ी के थाना प्रभारी थे, उन्हें सुखदेवनगर की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अनगड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक हंसे उरांव को टाटीसिल्वे थाना की कमान सौंपी गयी है. टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा अब हिंदपीढ़ी के नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द योगदान देने का आदेश

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग तत्काल प्रभाव से लागू है. सभी पदाधिकारी अपनी नयी पोस्टिंग पर जल्द से जल्द योगदान देंगे.

पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग : कहां थे, कहां गये

क्रमअधिकारी का नामकहां पदस्थापित थेकहां भेजे गये
1सुनील कुमार कुशवाहाथाना प्रभारी, हिंदपीढ़ीथाना प्रभारी, सुखदेवनगर
2रंजीत कुमार सिन्हाथाना प्रभारी, टाटीसिल्वेथाना प्रभारी, हिंदपीढ़ी
3हंसे उरांवअनगड़ा अंचलथाना प्रभारी, टाटीसिल्वे
4रवींद्र नाथ सिंहपुलिस केंद्रअनगड़ा अंचल

इसे भी पढ़ें

सुखदेवनगर थाने के नए थानेदार बनाए गए अशोक कुमार, रांची में सात पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

Transfer-Posting: रांची के कई पुलिस निरीक्षकों का तबादला, कांके थाना प्रभारी हटाये गये

Transfer-Posting: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल, ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट यहां देखें

झारखंड में 40 अफसरों की हुई ट्रांसफर पोस्टिंग, इन अधिकारियों के वेतन में हुई बढ़ोतरी