टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव की बोलेरो के धक्के से मौत, पुत्र ने कहा- हत्या की गयी, जानें क्या है मामला

हिंदपीढ़ी में मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे बोलेरो चालक ने राशन डीलर मो महमूद आलम की मौत हो गयी. महमूद आलम रांची जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव भी थे. उनके पुत्र ने बोलेरो चालक पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है़.

By Sameer Oraon | October 13, 2021 8:43 AM

Jharkhand Crime News रांची : हिंदपीढ़ी में मंगलवार को दिन के डेढ़ बजे करीब बोलेरो चालक ने राशन डीलर मो महमूद आलम (54) और उन्हीं के साथ बैठे मो मंसूर आलम (45) को धक्का मार दिया़. अस्पताल ले जाने पर मो महमूद आलम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मो महमूद के पुत्र मो कैफ ने एक साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है़, जबकि हिंदपीढ़ी पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने इस संबंध में लिखित नहीं दिया है़. महमूद आलम रांची जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव थे.

वह कई बार दूसरे राज्य में झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के साथ मैनेजर के रूप में जाते थे. जानकारी के अनुसार, लाह कोठी रोड निवासी मो महमूद अपने घर के पास मंसूर आलम के साथ बैठे थे. इसी दौरान चालक ने धक्का मार दिया.

इसके बाद वाहन छोड़कर भाग गया़. बाद में वहीं का एक व्यक्ति दोनों को बोलेरो में बैठाकर राज अस्पताल ले गया. वहां चिकित्सकों ने महमूद आलम को मृत घोषित कर दिया़. वहीं, मो मंसूर आलम की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ उनके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. उन्हें राम प्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version