होटल अशोक के 51% शेयर खरीदने के लिए आइटीडीसी से आज एमओयू करेगी सरकार

दो दशक बाद राजधानी के बीचो-बीच स्थित होटल अशोक का स्वामित्व झारखंड सरकार का होगा

By Prabhat Khabar | November 24, 2020 5:03 AM

रांची : राज्य गठन के दो दशक बाद राजधानी के बीचो-बीच स्थित होटल अशोक का स्वामित्व झारखंड सरकार का होगा. फिलहाल, इस होटल पर इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आइटीडीसी), बिहार सरकार और झारखंड सरकार का संयुक्त स्वामित्व है. आइटीडीसी के पास होटल का 51 फीसदी शेयर है. वहीं बिहार सरकार के पास 37 फीसदी तथा झारखंड सरकार के पास 12 फीसदी शेयर है.

होटल के शेयर खरीदने के लिए राज्य सरकार आइटीडीसी के साथ मंगलवार को एमओयू करेगी. सूत्रों के मुताबिक आइटीडीसी के 51 प्रतिशत शेयर के बदले में आठ से नौ करोड़ रुपये का भुगतान पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा. उसके बाद राज्य सरकार को होटल का मालिकाना हक हासिल हो जायेगा.

2.70 एकड़ पर बने होटल में दो सालों से लटका है ताला

डोरंडा में 2.70 एकड़ भूमि स्थित होटल अशोक पर पिछले दो वर्षों से ताला लटका है. होटल अशोक 1985 में बना था. उस समय यह अविभाजित बिहार के सबसे लक्जरी होटलों में से एक था. लगातार घाटे पर चल रहे होटल अशोक को मार्च 2018 में बंद कर दिया गया था. बड़ा घाटा होने के कारण आइटीडीसी ने होटल से अपने मैनेजमेंट को हटा लिया था.

बाद में होटल को पीपीपी मोड पर चलाने की योजना भी बनी थी. लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पिछले दिनों होटल अशोक का शेयर आइटीडीसी से खरीदने का फैसला किया गया था. आइटीडीसी की सहमति के बाद इसके लिए एमओयू किया जा रहा है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version