राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों पर मंडराने लगा खतरा, आइएएस में प्रन्नति से पहले ही हो जाएंगे रिटायर, जानें वजह

झारखंड के सात अफसरों पर मंडराने बड़ा खतरा मंडराने लगा है. दरअसल वो अफसर आइएएस में प्रोन्नति से पहले ही रिटायरमेंट हो जाएंगे. इससे पहले 2017 और 2018 की रिक्तियों को भरने के दौरान हुई देरी की वजह से चार अधिकारी आइएएस में प्रोन्नति से पहले रिटायर हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar | October 23, 2021 8:44 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर आइएएस में प्रोन्नति से पहले ही रिटायरमेंट का खतरा मंडरा रहा है. वर्ष 2019 के 17 रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरने में हो रही देरी की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे पहले 2017 और 2018 की रिक्तियों को भरने के दौरान हुई देरी की वजह से चार अधिकारी आइएएस में प्रोन्नति से पहले रिटायर हो चुके हैं.

एक अधिकारी को इंटिग्रेटी नहीं मिलने से एक पद को रिजर्व कर दिया गया है. प्रोन्नति से पहले ही रिटायर करनेवाले अधिकारियों ने उक्त मामले को कैट में चुनौती दी है, जो अभी विचाराधीन है. इस बीच सरकार द्वारा 2017-18 के पांच पदों को 2019 की रिक्तियों में जोड़ देने की वजह से नयी परेशानी पैदा हुई है. इसके समाधान के लिए फिलहाल राज्य और केंद्र के बीच पत्राचार जारी है.

  • इंटिग्रेटी नहीं मिलने से एक पद रिजर्व

  • राज्य और केंद्र सरकार के बीच पत्राचार जारी

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version