झारखंड के मुख्य सचिव, बोकारो डीसी समेत ये अधिकारी दिल्ली तलब, जानें क्या है पूरा मामला

Jharkhand News: वन भूमि की प्रकृति बदलने के मामले में विचार करने के लिए सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी सीइसी ने बैठक बुलायी है. इसमें जमीन की दस्तावेजों के साथ मुख्य सचिव अलका तिवारी, बोकारो डीसी समेत कई पदाधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है.

By Sameer Oraon | February 2, 2025 8:40 AM

बोकारो : सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीइसी) ने बोकारो जिले के तेतुलिया स्थित वन भूमि की प्रकृति बदलने के मामले में विचार करने के लिए छह फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलायी है. इसमें झारखंड के मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और बोकारो के डीसी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

जमीन से संबंधित दस्तावेजों के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश

बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को जमीन से संबंधित दस्तावेज के साथ शामिल होने को कहा गया है. सीइसी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बोकारो के डीएफओ ने तेतुलिया मौजा के प्लॉट नंबर-426 व 450 की 85.87 एकड़ वन भूमि की प्रकृति बदले जाने की जानकारी दी है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

छह फरवरी को दिल्ली में सीइसी की बैठक

यह वन संरक्षण अधिनियम-1980 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है. इस मामले में विचार करने के लिए छह फरवरी को दिल्ली में सीइसी की बैठक बुलायी गयी है. मुख्य सचिव, पीसीसीएफ, बोकारो के डीसी, डीएफओ सहित अन्य को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. बैठक की सूचना सुप्रीम कोर्ट के एमिकस क्यूरिया सिद्धार्थ चौधरी, एडीएम राव और झारखंड सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल को भी दी गयी है.

Also Read: Budget 2025: बीजेपी नेताओं ने आम बजट को सराहा, बाबूलाल मरांडी ने विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करनेवाला बताया