Jharkhand News : रांची में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हुई कार्रवाई, आरोपी एएसआई हुआ सस्पेंड

Jharkhand News : रांची : रांची में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की है. आरोपी एएसआई राजकुमार शर्मा को जेल भेजे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. इस पर रांची के ओल्ड पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में 14 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है. लोअर बाजार थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 1:06 PM

Jharkhand News : रांची : रांची में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की है. आरोपी एएसआई राजकुमार शर्मा को जेल भेजे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. इस पर रांची के ओल्ड पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में 14 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है. लोअर बाजार थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसे सुबह ओला कैब बुक कर पलामू जिले के मेदिनीनगर भेज दिया गया था. यहां पीड़िता अपने दोस्त के यहां रुकी थी. इस घटना में शामिल दो अन्य लोग (विपुल और करण) को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पीड़िता के पिता के अनुसार 12 अगस्त को ट्यूशन जाने के नाम पर उनकी बेटी घर से निकली थी. जब वापस नहीं लौटी, तो 13 अगस्त को उन्होंने अपहरण का केस लोअर बाजार थाने में दर्ज कराया था.

Also Read: Good News : मैट्रिक व इंटर के टॉपर को मिली ऑल्टो कार, विधानसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री ने सौंपी कार की चाबी

18 अगस्त को नाबालिग का बयान बाल कल्याण समिति के समक्ष दर्ज कराया गया था. इसके बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी इस मामले में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष को राजभवन बुलाकर विस्तृत जानकारी ली थी. इतना ही नहीं, राज्यपाल ने डीजीपी एमवी राव को राजभवन तलब कर उनसे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद इस मामले में जांच में तेजी आयी और कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Good News : राशन कार्ड नहीं है, तो हो जाएं तैयार, 24 सितंबर को लग रहा है कैंप, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version