Jharkhand News: झारखंड में कब होगा नगर निकाय चुनाव? निर्वाचन आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

झारखंड में क्रिसमस के पहले नगर निकायों का चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि निर्धारित कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

By Prabhat Khabar | November 19, 2022 7:17 AM

Jharkhand Nagar Nigam Election 2022: झारखंड में क्रिसमस के पहले नगर निकायों का चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि निर्धारित कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. राज्य के सभी 48 नगर निकायों में इसी साल दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मतदान संभावित है. 19 या 20 दिसंबर को पूरे राज्य में एक साथ मतदान कराया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक 29 दिसंबर को राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के पूर्व निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद तिथि पर राज्यपाल की सहमति ली जायेगी. प्रक्रिया पूरी कर आगामी सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. आयोग का प्रस्ताव चुनाव का संभावित कार्यक्रम है. राज्यपाल या राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम में फेर-बदल किया जा सकता है.

मालूम हो कि निकायों में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निकायों में मतदाता सूची व आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन, वार्डों का परिसीमन, मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का गठन किया जा चुका है. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक फोर्स का आकलन कर शांतिपूर्ण मतदान कराने की पूरी योजना पहले ही तैयार कर ली गयी है. राज्य निर्वाचन आयुक्त लगातार जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

रिपोर्ट- विवेक चंद्रा

Next Article

Exit mobile version