झारखंड कैश कांड: अनूप सिंह का बयान लेगी बंगाल की CID टीम, जमानत के लिए हाईकोर्ट गये गिरफ्तार विधायक

बंगाल में नगदी के साथ पकड़े गये विधायकों के बारे में जानकारी लेने के लिए बंगाल सीआइडी की टीम कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का बयान लेगी, जिसके लिए उन्हें आठ अगस्त को बंगाल बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar | August 6, 2022 7:14 AM

रांची : पश्चिम बंगाल में नकदी के साथ पकड़े गये झारखंड के तीन विधायकों के मामले में बंगाल सीआइडी की टीम कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का भी बयान लेगी. उन्होंने इस मामले में अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी है. उनका बयान लेने के लिए बंगाल सीआइडी ने उन्हें आठ अगस्त को बंगाल बुलाया है. मामले में उन्हें सीआइडी की ओर से चार अगस्त को नोटिस भेजा गया था. लेकिन वह सत्र के दौरान व्यस्त होने के कारण बंगाल नहीं जा सके थे.

जमानत के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे तीनों विधायक :

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जमानत के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. हाइकोर्ट में दायर याचिका पर सोमवार को न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की एकल पीठ में सुनवाई होगी. फिलहाल तीनों विधायक सीआइडी की हिरासत में हैं.

सीबीआइ जांच के आदेश के लिए त्वरित सुनवाई की मांग :

तीनों विधायकों ने एकल पीठ के उस आदेश को भी खंडपीठ में चुनौती दी है, जिसमें एकल पीठ ने मामले की सीबीआइ जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया था. तीनों विधायकों ने इस मामले को लेकर हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव व न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ में आवेदन देकर त्वरित सुनवाई की मांग की है.

महेंद्र अग्रवाल से मैराथन पूछताछ

झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों के मोटी रकम के साथ गिरफ्तार होने के मामले में सीआइडी ने शुक्रवार को भी शेयर ट्रेडिंग व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल से घंटों पूछताछ की. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि कई सवालों के जवाब में महेंद्र अग्रवाल अपने ही पहले के बयान से मुकर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को भी पूछताछ में महेंद्र अग्रवाल से कई नयी जानकारियां मिली हैं जिसकी जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version