झामुमो का सात सीटों पर दावा, जिसमें ST के लिए रिजर्व चारों सीटें शामिल

झामुमो की ओर से कहा गया कि इन सीटों पर झामुमो काफी मजबूत है. झामुमो की ओर से कहा गया कि शिबू सोरेन प्रारंभ से ही वृहत झारखंड की मांग करते रहे हैं. वृहत झारखंड में ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार की कुछ लोकसभा सीटों पर झामुमो लड़ता रहा है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2024 4:42 AM

रांची : सीट बंटवारे को लेकर शनिवार को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड की सात लोकसभा सीटों पर दावा किया है. इनमें चार लोकसभा सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. इन एसटी रिजर्व लोकसभा सीट में राजमहल, दुमका, पश्चिम सिंहभूम और लोहरदगा शामिल हैं. इसके अलावा झामुमो ने तीन लोकसभा सीटों गिरिडीह, कोडरमा और जमशेदपुर पर दावा किया.

झामुमो की ओर से कहा गया कि इन सीटों पर झामुमो काफी मजबूत है. झामुमो की ओर से कहा गया कि शिबू सोरेन प्रारंभ से ही वृहत झारखंड की मांग करते रहे हैं. वृहत झारखंड में ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार की कुछ लोकसभा सीटों पर झामुमो लड़ता रहा है. यहां भी झामुमो ने दावा किया है. इसके अलावा असम के कोकराझाड़ सीट पर भी झामुमो ने दावा किया है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अंतिम रूप से बैठक 30 जनवरी से पहले होगी. इसमें सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

Also Read: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला झामुमो, गांडेय में चुनाव कराने की मांग

इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मंत्री चंपई सोरेन, पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय, महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव सह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बात रखी. कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलौत व मोहन प्रकाश शामिल हुए.

राजद, वामदलों पर भी हुई बात :

इस चुनाव में सहयोगी दलों में शामिल राजद, वामदल भी लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं. इस पर भी चर्चा हुई कि कहां-कहां सहयोगी दल मजबूत हैं. एक सप्ताह बाद होनेवाली बैठक में सहयोगी दलों की सीटों पर भी बात होगी.

सिंहभूम को लेकर जिच

झामुमो ने सिंहभूम सीट पर दावा किया है. इसके पार्टी का तर्क है कि इस लोकसभा की सभी विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा है. भले ही यह सीट कांग्रेस की गीता कोड़ा ने जीती है, पर झामुमो की उपस्थिति सबसे मजबूत है. वहीं कांग्रेस का तर्क है कि गीता कोड़ा वर्तमान में सांसद है. सीटिंग सीट कैसे दी जा सकती है.

राज्य में इन सीटों पर झामुमो का दावा: एसटी रिजर्व लोकसभा सीट राजमहल, दुमका, पश्चिम सिंहभूम और लोहरदगा. इनके अलावा गिरिडीह, कोडरमा और जमशेदपुर लोकसभा सीट.

Next Article

Exit mobile version