झारखंड खादी बोर्ड ने शुरू किया पहली बार तसर सिल्क साड़ियों का निर्माण, सीएम हेमंत के आदेश पर हुआ शुरू

मुख्यमंत्री के आदेश पर बनने लगीं सिल्क की साड़ियां, बुनकरों को रोजगार और साड़ियों को मिलेगा बाजार. 329 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar | August 19, 2021 12:40 PM

tussar silk sarees in jharkhand रांची : झारखंड राज्य खादी बोर्ड अब तसर रेशम की साड़ियां भी बनाने लगा है. झारखंड के रेशम के धागों को पिरोकर अब उससे खूबसूरत साड़ियां बनायी जा रही हैं. पहली बार झारखंड के तसर से राज्य में ही वस्त्र निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. इससे पूर्व तक झारखंड सिर्फ तसर का उत्पादन करता था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड राज्य खादी बोर्ड के चांडिल स्थित उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र में पहली बार तसर साड़ियों का उत्पादन शुरू किया है. ये साड़ियां गुणवत्ता में काफी अच्छी मानी जा रही है.

चांडिल के केंद्र में तसर धागों की बुनाई और फिर उसकी डिजाइनिंग तक का काम किया जा रहा है. अभी उत्पादन सीमित मात्रा में है पर धीरे-धीरे इसका उत्पादन बढ़ाने की योजना है. बोर्ड अब आमदा और कुचाई के प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्रों में भी साड़ियों के उत्पादन पर फोकस कर रहा है.

इससे राज्य के बुनकरों को रोजगार और झारखंड में बनी साड़ियों को बाजार मिलेगा. चांडिल प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र से बुनकरों को एक साड़ी बनाने में करीब तीन दिन लग रहा है. इन साड़ियों की डिजाइन आकर्षक है. गौरतलब है कि झारखंड के कुचाई क्षेत्र का तसर गुणवत्ता में सबसे बेहतर माना गया है. यहां पर इन तसर के धागों का उपयोग साड़ी बनाने में किया जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version