झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करने का दिया निर्देश, 25 अप्रैल को अगली सुनवाई

आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई के विशेष अदालत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और प्रमोद कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुये. इस दौरान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 12:42 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को झारखंड हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. दरअसल, आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी मधु कोड़ा और प्रमोद कुमार सहित तीन लोग सीबीआई के विशेष अदालत में पेश हुए. इस दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई को मधु कोड़ा और प्रमोद कुमार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. वहीं, बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल निर्धारित की है.