profilePicture

Jharkhand High Court: MP-MLA के खिलाफ लंबित 12 मामलों को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल, 9 जुलाई को अगली सुनवाई

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में सीबीआई की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने स्टेटस रिपोर्ट दायर कर एमपी-एमएलए के खिलाफ लंबित 12 आपराधिक मामलों की जानकारी दी. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई का पक्ष सुना. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तारीख तय की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | June 17, 2025 8:46 PM
an image

Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट ने एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई का पक्ष सुना. इसके बाद खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तिथि तय की.

लंबित 12 आपराधिक मामलों की दी जानकारी


सीबीआई की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने स्टेटस रिपोर्ट दायर कर एमपी-एमएलए के खिलाफ लंबित 12 आपराधिक मामलों की अद्यतन जानकारी दी. रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में नौ मामले और धनबाद की अदालत में तीन मामले का ट्रायल चल रहा है. अलकतरा घोटाले से संबंधित बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के मामले में फैसला आ गया है. इसमें आरोपी इलियास हुसैन को तीन साल की सजा हुई है. एक मामले में ट्रायल फाइनल स्थिति में है. एमीकस क्यूरी अधिवक्ता मनोज टंडन उपस्थित थे.

हाईकोर्ट ने सीबीआई के खिलाफ की थी गंभीर टिप्पणी


एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के ट्रायल में विलंब को झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया था तथा उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था. पूर्व की सुनवाई में भी कोर्ट ने ट्रायल में विलंब पर सीबीआई के खिलाफ टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि सीबीआई एमपी-एमएलए के लंबित केस के जल्द निष्पादन को लेकर गंभीर नहीं है. एमपी-एमएलए के खिलाफ लंबित अपराधिक मामलों में गवाही की प्रक्रिया काफी धीमी है. गवाहों को जल्द लाकर ट्रायल की प्रकिया पूरी की जानी चाहिए, ताकि जल्द फैसला हो सके. ट्रायल में विलंब से गवाहों पर भी असर पड़ता है. उनकी गवाही प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ें: Ormanjhi ‍Zoo Ranchi New Guests: भगवान बिरसा जैविक उद्यान में आए दो जोड़े नए मेहमान, ‘अभय’ और ‘शबरी’ से बढ़ी रौनक

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version