Jharkhand Heavy Rain: बिहार की ओर बढ़ रहे मानसून के बादल, झारखंड के 9 जिलों में आज भारी बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Heavy Rain Today: मानसून के बादल धीरे-धीरे बिहार की ओर बढ़ रहे हैं. आज शनिवार को झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा और पाकुड़ में भारी बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका है. 25 और 26 जून को फिर से झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

By Guru Swarup Mishra | June 21, 2025 6:08 AM

Jharkhand Heavy Rain Today: रांची-झारखंड के नौ जिलों में शनिवार (21 जून) को भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा तथा पाकुड़ शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून के बादल धीरे-धीरे बिहार की ओर बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद कई जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना रहेगी.

25 और 26 जून को फिर भारी बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दो दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी. 24 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. 25 और 26 को फिर से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है. शुक्रवार को पलामू में 50 मिमी, गढ़वा में 40 मिमी, लातेहार में 60 मिमी, लोहरदगा में 40 मिमी, हजारीबाग में 30 मिमी, रांची में आठ मिमी, जमशेदपुर में दो मिमी, बोकारो में आठ मिमी बारिश हुई. कई जिलों में वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain: झारखंड में भारी बारिश से टापू बना टोपाबेड़ा, 600 की आबादी कैद, बरसातभर बने रहते हैं बंधक

तीन दिनों बाद मिली राहत


राजधानी रांची में तीन दिनों की लगातार बारिश के बाद शुक्रवार दोपहर से लोगों को राहत मिली है. हालांकि आकाश में बादल छाये रहे. कुछ जगहों पर बारिश हुई. बारिश से रांची स्थित मांडर के टांगरबसली पंचायत की वीरगेड़ा नदी में पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बह गया. इससे कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया. वहीं किता स्टेशन के पास पटरी किनारे की मिट्टी बह गयी, जिससे ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. हालांकि रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर मिट्टी व बालू भरे बोरों का लगाने का काम चल रहा है. गेतलसूद डैम का जल स्तर बढ़ने के कारण शनिवार को दूसरा गेट खोलना पड़ा. कांके डैम में भी जल स्तर बढ़ने के कारण दूसरा गेट खोलना पड़ा. तेनुघाट डैम खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. एहतियात के तौर पर 10 गेट खोल दिये गये हैं. जोन्हा जल प्रपात में बह गये डीपीएस के शिक्षक को तलाशने में दिन भर एनडीआरएफ की टीम लगी रही.

तापमान में वृद्धि शुरू


बारिश थमते ही लगभग सभी जिलों के तापमान बढ़ने लगे हैं. राज्य में सबसे अधिक तापमान बहरागोड़ा का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा, लेकिन पिछले 24 घंटे में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रही.

क्या रहा शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर–तापमान
रांची–26.0
जमशेदपुर–29.8
मेदिनीनगर–28.6
बोकारो–29.1
चाईबासा–29.8
बहरागोड़ा–32.6

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: खूंटी और ईचागढ़ में कॉलेज निर्माण के लिए 96 करोड़ से अधिक की मंजूरी, हेमंत कैबिनेट की 26 प्रस्तावों पर मुहर