झारखंड सरकार की पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड सरकार की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मई तक आवेदन सकते हैं. इसके लिए आप झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

By Nutan kumari | March 22, 2023 12:25 PM

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कई योजनाएं लागू करती हैं. कुछ ऐसी ही पहल के साथ साल 2021 में झारखंड सरकार ने एक योजना को शुरू किया था, जिसका नाम है मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना. इस योजना के तहत सरकार वैसे छात्र-छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. झारखंड के रहने वाले ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको आवेदन करना पड़ेगा. शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम तारीख 15 मई 2023 है.

किसे मिलेगा इसका लाभ

  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा

  • 31 विषयों में Master/M Phil करने का अवसर

  • यूनाइटेड किंगडम और नॉर्दन आयरलैंड के 110 विश्वविद्यालयों या संस्थान में उच्च शिक्षा का अवसर

  • अधिकतम 25 छात्र-छात्राओं के लिए नि: शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था

  • छात्रवृति योजना के तहत ट्यूशन शुल्क, हवाई यात्रा शुल्क, वार्षिक देय भत्ता, वीजा शुल्क, मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान और अन्य व्यय का भी भुगतान

  • अधिकतम 35 वर्ष के छात्र-छात्राएं योजना का लाभ ले सकेंगे.

  • केवल झारखंड राज्य का स्थाई निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है

  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 1200000 या इससे कम होनी चाहिए

  • इससे अधिक आय वाला व्यक्ति योजना के लिए पात्र नहीं होगा

  • किसी भी लाभार्थी को किसी भी विशेष पाठ्यक्रम के लिए मात्र एक बार ही दिया जाएगा.

  • भारत सरकार या राज्य सरकार के मंत्री के बच्चे इस योजना के तहत शामिल नहीं किए जाएंगे.

क्या-क्या है जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • जाति प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • शैक्षणिक दस्तावेज

  • आयकर रिटर्न की प्रति

  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

कैसे करें आवेदन

मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के द्वारा अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं. आइए जानें कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले झारखंड सरकार की वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • होज पेज खुलने के बाद आपको मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिंक पर किल्क करना होगा.

  • यहां आपको योजना के आवेदन के दिशा निर्देश आवेदन पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सभी जानकारी दिखाई देगी.

  • सभी जानकारी देखने के बाद आवेदन पत्र का फॉरमैट डाउनलोड कर लीजिए.

Also Read: झारखंड सरकार की घोषणा, बड़े पैमाने पर शुरू होगी बहाली

Next Article

Exit mobile version