Jharkhand Electricity Complaint Number : बिजली उपभोक्ताओं को गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराना हुआ आसान, इस नंबर पर व्हाट्सऐप करके पा सकते हैं समाधान

अब इस नंबर पर व्हाट्सऐप करके दर्ज करा सकते हैं गड़बड़ी की शिकायत

By Prabhat Khabar | January 12, 2021 11:37 AM

jharkhand electricity whatsapp complaint number, ranchi electricity whatsapp complaint number रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम के न्यू कैपिटल डिविजन ने आम बिजली उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए अपने इंजीनियरों के व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. विभाग द्वारा जारी इन नंबरों पर बिजली बिल नियमित नहीं मिलने, देर से मिलने या नहीं मिलने की शिकायत सीधे दर्ज करायी जा सकती है. डिविजन कार्यपालक अभियंता राजेश मंडल ने अपने डिविजन के सहायक एवं कनीय अभियंताओं के नंबर जारी किये हैं.

बिजली बिल जमा करने के लिए कैंप आज से : ग्रामीण उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल जमा करने का कैंप 12 जनवरी से आयोजित किया जायेगा. 12 जनवरी को मालसिंग, 14 जनवरी को गागी, 16 जनवरी को धनईसोसो बाजार टांड, 17 जनवरी को बुकरू चौक, 18 जनवरी को कुसीर कारगिल चौक, 20 जनवरी को बोड़ैया, 21 जनवरी को ठाकुरगांव, 23 जनवरी को उरूगुटटू, 25 जनवरी को पिठोरिया, 27 जनवरी को कुम्हरिया, 29 जनवरी को कांके चौक, 31 जनवरी को राढ़ा पंचायत में कैंप लगाया जायेगा.

झारखंड बिजली वितरण निगम के बिजली उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए इंजीनियरों के व्हाट्सऐप नंबर जारी किया

अपर बाजार, कचहरी, शिवपुरी, कांके रोड,

गांधी नगर, रेडियम रोड, हातमा 9431135628

हातमा, गांधी नगर, कांके रोड 9431135661

पहाड़ी मंदिर एरिया, हरमू रोड, गाड़ीखाना

कुम्हार टोली, मधुकम 9431135660

कचहरी, रेडियम रोड, आर्यपुरी, शिवपुरी 8210129570

कांके, ठाकुरगांव, पिठोरिया, ररहा, चिरौंदी

अरसंडे, जयपुर, बुकरू, रेंडो 9431135629

संग्रामपुर, गागी, कांके 9431135663

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version