झारखंड की बेटियां खुद किराया देकर पहुंची अहमदाबाद, नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड

गुजरात में हो रहे 36वें नेशनल गेम्स के लिए झारखंड के लॉन बॉल के सभी खिलाड़ी खुद तीन गुना अधिक किराया देकर गये और तीन पदक जीते. शनिवार को वीमेंस फोर में रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, कविता खलखो और आरजू रानी की टीम ने असम को 23-10 से हराकर राज्य के लिए पहला गोल्ड जीता.

By Prabhat Khabar | October 2, 2022 9:31 AM

Ranchi News: गुजरात में हो रहे 36वें नेशनल गेम्स (National Games) के लिए झारखंड के लॉन बॉल (Lawn Ball) के सभी खिलाड़ी खुद तीन गुना अधिक किराया देकर गये और तीन पदक जीते. शनिवार को वीमेंस फोर में रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, कविता खलखो और आरजू रानी की टीम ने असम को 23-10 से हराकर राज्य के लिए पहला गोल्ड जीता. वहीं महिला एकल में दिल्ली की सायिस्ता ने झारखंड की सरिता तिर्की को 21-17 से हराया. इसमें झारखंड को रजत पदक मिला. मेंस ट्रिपल में चंदन सिंह, अभिषेक लकड़ा और प्रिंस महतो ने दिल्ली को 23-10 से हराकर कांस्य पदक जीता.

कोच ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित

झारखंड टीम के मुख्य कोच मधुकांत पाठक ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बाकी मैच में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. संघ के संयुक्त सचिव रतेश झा ने बताया कि रविवार के इवेंट्स में मेंस सिंगल, मेंस फोर, वीमेंस डबल व वीमेंस ट्रिपल खेले जायेंगे.

ट्रेन कैंसिल हुई, तो कटाया प्लेन का टिकट

लॉन बॉल के 12 खिलाड़ियों की ट्रेन कैंसिल हो गयी, जिसके बाद उन्हें तीन गुना अधिक किराया देकर हवाई जहाज से अहमदाबाद पहुंचना पड़ा. टीम को 26 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचना था, लेकिन 23 सितंबर की रात ट्रेन कैंसिल हो गयी. झारखंड सरकार की ओर से खिलाड़ियों को केवल जाने का एसी थ्री का किराया 1900 रुपये दिया गया था. लेकिन ट्रेन कैंसिल होने पर 6400 रुपये खर्च कर खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचे.

Also Read: Durga Puja 2022: रांची में दुर्गापूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, मेले में तैनात रहेगी मेडिकल टीम
सीएम ने दी बधाई

36वें राष्ट्रीय खेल में लॉन बॉल प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्ग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर राज्य के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने क्या कहा

खेल नीति के अनुसार जो नियम है, उसके तहत ही किराया दिया गया है. अगर लॉन बॉल के खिलाड़ी अधिक खर्च कर गुजरात पहुंचे हैं, तो इस संबंध में आला अधिकारियों से बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version