हजारीबाग के चिकित्सक समेत दो लोगों से साइबर अपराधियों ने ठगे 5.60 लाख, ऐसे दिया घटना को अंजाम

हजारीबाग में साइबर अपराधियों ने 1 चिकित्सक समेत 2 लोगों से पांच लाख 60 हजार रूपये की ठगी की है. इस संबंध प्रथिमिकी दर्ज करा लिया गया है. पहली घटना सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर मुकेश कुमार मेहता के साथ हुई.

By Prabhat Khabar | November 16, 2021 12:35 PM

हजारीबाग : हजारीबाग शहरी क्षेत्र में दो लोगों से साइबर अपराधियों ने पांच लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली. पहली घटना सदर अस्पताल में पदस्थापित डाॅक्टर मुकेश कुमार मेहता के साथ हुई. डॉक्टर के खाते से चार लाख रुपये की ठगी हुई है. इस संबंध मे भुक्तभोगी डाक्टर ने सदर थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. चिकित्सक योनो लाइट ऐप से बैंक से राशि लेन-देन का कार्य करते थे. एेप में कुछ खराबी आ गयी थी.

चिकित्सक ने कस्टमर केयर से बात की़ इस क्रम में चिकित्सक से एटीएम कार्ड नंबर, आधार नंबर मोबाइल नंबर मांगा गया. चिकित्सक ने मांगी गयी सभी जानकारी दी. इसके बाद चिकित्सक के खाते से चार लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. दूसरी ठगी की घटना नूतन नगर के रवि प्रसाद नारायण के साथ घटी. इनके खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version