Political news : झारखंड ने पिछले साढ़े पांच वर्षों में विकास और सामाजिक न्याय के नये आयाम गढ़े हैं : झामुमो
राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था मजबूत की और उग्रवाद पर निर्णायक प्रहार किया.
रांची.
झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के आरोप न केवल तथ्यहीन हैं, बल्कि झारखंड की मेहनतकश जनता का अपमान भी है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने पिछले साढ़े पांच वर्षों में विकास और सामाजिक न्याय के नये आयाम गढ़े हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, पेयजल, युवाओं के लिए रोजगार हर क्षेत्र में ठोस कदम उठाये गये हैं. आजादी के बाद पहली बार आदिवासी-ग्रामीण समाज को केंद्र में रखकर योजनाएं लागू हो रही हैं. श्री पांडेय ने कहा कि अरुण सिंह जिस जंगलराज की बात कर रहे हैं, दरअसल वह भाजपा के 19 वर्षों के शासन की विरासत थी. हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था मजबूत की, उग्रवाद पर निर्णायक प्रहार किया और निवेश के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया. आतंकवादियों का सेफ जोन बताना राज्य की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने की साजिश है. सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच चल रही है, लेकिन भाजपा द्वारा सूर्या मामले को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाना दुर्भावनापूर्ण है. श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा यूरिया और जल जीवन मिशन जैसे केंद्रीय योजनाओं का हवाला देकर जनता को गुमराह कर रही है. राज्य सरकार के खिलाफ सौतेला व्यवहार सीधे तौर पर जनादेश का अपमान है. रोजगार, किसान सम्मान, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले प्रोत्साहन, सर्वजन पेंशन सहित फेलोशिप जैसी योजनाओं ने हजारों परिवारों को संबल दिया है और आर्थिक व सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभा रही है. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार ईमानदारी, पारदर्शिता और जनकल्याण की नीतियों से झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
