झारखंड में दो दिनों में मिले 100 से ज्यादा कोरोना के मामले, इन दो जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना फिर से तेजी से पांव पसार रहा है, महज दो दिनों में 100 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं. वहीं 1 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 250 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं. कल कोडरमा में 26 व रांची में 12 नये संक्रमित मिले हैं

By Sameer Oraon | December 24, 2021 9:25 AM

Coronavirus In Jharkhand रांची : राज्य में 23 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर ढाई गुना हो गयी है. झारखंड में एक दिसंबर को कोरोना के 94 एक्टिव केस थे, जो 23 दिसंबर को बढ़ कर 250 हो गये. राज्य में पिछले दो दिनों में करीब 100 नये संक्रमित मिले हैं. रांची और कोडरमा में सबसे ज्यादा केस मिले.

कोडरमा में गुरुवार को 26, रांची में 12 व पूर्वी सिंहभूम में छह नये संक्रमित मिले. रांची में कोरोना के एक्टिव केस बढ़ कर 99 व कोडरमा में 50 से ज्यादा हो गये हैं. इधर, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, दूसरी लहर में अचानक से कोरोना के केस बढ़ने लगे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 200 बेड खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया जारी :

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. एनएचएम मशीन खरीदने को लेकर तेजी से प्रयास कर रहा है. हालांकि, सूत्रों का कहना है मशीन आने में अभी जनवरी तक का समय लग सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version