Jharkhand Coronavirus Update : रांची के हिंदपीढ़ी से मिला कोरोना का एक और पॉजिटिव, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 107 हुई

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी है. आज झारखंड में दो नये मामले सामने आये. पहला मामला जामताड़ा से आया जहां एक कोरोना संक्रमित के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली जबकि दूसरा मामला झारखंड की राजधानी रांची का सबसे हॉटस्पॉट इलाका हिंदपीढ़ी से मिला है. रांची जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है.

By PankajKumar Pathak | April 29, 2020 9:46 PM

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107 हो गयी है. आज झारखंड में दो नये मामले सामने आये. पहला मामला जामताड़ा से आया जहां एक कोरोना संक्रमित के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली जबकि दूसरा मामला झारखंड की राजधानी रांची का सबसे हॉटस्पॉट इलाका हिंदपीढ़ी से मिला है. रांची जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के अधिकतर मामले हिंदपीढ़ी से जुड़े, कोई और कलस्टर नहीं, रांची डीसी ने कही यह बात

आज के रिपोर्ट में कई राहत देने वाली खबर भी रही दो मरीजों की संक्या तो बढ़ी लेकिन रिम्स में राजद नेता लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद व उनकी पूरी टीम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी . डॉ उमेश प्रसाद के यूनिट में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनकी जांच हुई थी. आज राजधानी रांची के कुछ इलाकों को सैनिटाइज किया गया. लालपुर स्थित एटीएम को भी सैनिटाइज किया गया. स्थानीय प्रशासन उन जगहों पर खास नजर रख रहा है जहां लोगों का आना जाना ज्यादा होता है. हॉटस्पॉट इलाके हिंदपीढ़ी पर भी खास नजर रखी जा रही है आज सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने पूरी तरह इलाके को सील किया है.

Jharkhand coronavirus update : रांची के हिंदपीढ़ी से मिला कोरोना का एक और पॉजिटिव, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 107 हुई 2

राज्य में बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी चिंता जाहिर की है. कोरोना की स्थिति की मॉनिटरिंग की. वह बारी-बारी से अधिकारियों को फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके भी उन्होंने मौजूदा स्थिति पर बात की. इस दौरान सीएम ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, खाद्य आपूर्ति सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और श्रम विभाग के सचिव से फोन पर बात की. कई जिलों के उपायुक्तों से भी बात की. सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना का केस नहीं बढ़े और संक्रमण का दायरा न फैले, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं..

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि रांची जिला या शहर के किसी भी हिस्से में अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है, तो संबंधित मुहल्ले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया जायेगा. इस जोन में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को विशेष परिस्थिति में आने-जाने की अनुमति मिल सकेगी. रांची जिले को सील कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version